इजराइल ने गाजा पर 153 टन बम गिराए
इजराइल ने गाजा पर 153 टन बम गिराए, नेतन्याहू बोले- हमास का पूरी तरह खत्मा जरूरी

19 अक्टूबर को इजराइली सेना ने गाजा पर 153 टन बम गिराए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में बताया कि हमास ने सीजफायर तोड़कर इजराइली सैनिकों पर हमला किया था, इसलिए ये कार्रवाई करने पड़ी। वहीं हमास ने किसी भी हमले से साफ इनकार किया है। नेतन्याहू ने संसद में कहा- हम एक हाथ में हथियार लिए हैं और दूसरे हाथ से शांति की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल आज पहले से ज्यादा ताकतवर है।
उनका कहना है कि शांति ताकत से ही आएगी और हमास को पूरी तरह खत्म करना जरूरी है। दूसरी तरफ अमेरिका के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद इजराइल को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। गाजा के अधिकारियों का कहना है कि सीजफायर शुरू होने के बाद इजराइल ने 80 बार समझौते का उल्लंघन किया। इससे 97 लोग मारे गए और 230 घायल हुए। हमास का कहना है कि जिन इलाकों में हमला हुआ, वहां उसकी कोई मौजूदगी नहीं थी। इजराइल का कहना है कि हमास ने पहले हमला किया, इसलिए जवाब देना पड़ा।
अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस युद्ध में 68,200 लोग मारे गए हैं और 1,70,200 घायल हुए हैं। गाजा में खाने-पीने की कमी हो गई है और लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। फिलहाल सीजफायर जारी है, लेकिन दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लग रहे हैं।