भारत के एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, PM ने लिखा- उनके जाने से बहुत दुखी हूं

देश में एड गुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी अभी नहीं है.

भारत के एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, PM ने लिखा- उनके जाने से बहुत दुखी हूं
X

देश में एड गुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी अभी नहीं है. पीयूष पांडे ने कई मशहूर विज्ञापन और टैग लाइन्स लिखीं, जिनमें 2014 में दिया 'अबकी बार मोदी सरकार' और साल 2002 में लिखा एशियन पेंट्स का एड "हर घर कुछ कहता है."

27 साल की उम्र से एड की दुनिया में कदम रखने वाली पीयूष पांडे ने कैरियर की शुरुआत अपने भाई प्रसून पांडे के साथ की. दोनों भाई रेडियो जिंगल्स के लिए अपनी आवाज दिया करते थे. उन्होंने 1982 में विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी के साथ काम करना शुरू किया. इसके बाद 1994 में उन्हें ओगिल्वी के बोर्ड में नॉमिनेट किया गया. उन्हें 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, और लिखा- 'पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे. एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उन्होंने शानदार योगदान दिया. मैं उनके साथ हुई बातचीत को सालों तक संजोकर रखूंगा. उनके दुनिया से जाने से बहुत दुखी हूं. उनके परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'