समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आवेदकों की सुनी समस्याएं, कलेक्टर एवं विभाग प्रमुखों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में 12 जिलों के आवेदकों की समस्याएं सुनीं। रीवा जिले के तिवनी ग्राम निवासी मनीष तिवारी की नलजल योजना में जल आपूर्ति की शिकायत पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आवेदकों की सुनी समस्याएं,  कलेक्टर एवं विभाग प्रमुखों से ली जानकारी

रीवा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 12 जिलों के आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के संबंध में संबंधित कलेक्टर्स एवं विभाग प्रमुख से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर मिले।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में रीवा जिले के तिवनी ग्राम के वार्ड क्रमांक 20 निवासी मनीष तिवारी द्वारा नलजल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई न आने की शिकायत की सुनवाई मुख्यमंत्री द्वारा की गई। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि कंदैला समूह जल योजना में सम्मिलित ग्राम तिवनी उच्च स्तरीय टंकी से जुड़ा हुआ है। 

शिकायतकर्ता के घर की ओर टंकी से जाने वाली पाइपलाइन एमपीयूडीसी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधार कर जल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निर्देश दिए कि विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करें तथा क्षतिग्रस्त पाइपलाइन या सड़क आदि को समन्वय बनाकर दुरूस्त कराएं ताकि आमजन को परेशानी न हो।  

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में कमिश्नर कार्यालय में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह अपर आयुक्‍त नीतू माथुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जबकि कलेक्ट्रेट के एनआईसी में कलेक्टर शप्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, शिकायतकर्ता तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कानून व्यवस्था को पुख्ता रखे 

छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रों को उसी वर्ष हो जाना चाहिए जिस वर्ष वह जिस परीक्षा में शामिल हो रहा है। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि त्यौहार के समय धार्मिक स्थलों में सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। राहत राशि का संवेदनशीलता के साथ संबंधितों को वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्‍यमंत्री ने दिये।

खाद की किल्लत न हो, रीवा संभाग में दो-दो रैक भेजने की माँग

कमिश्‍नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने संभाग में खाद की उपलब्‍धता तथा वितरण की विस्‍तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि व्‍यवस्थित ढंग से उपलब्‍धता के अनुसार किसानों को खाद का वितरण करें ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

कमिश्‍नर कार्यालय में आमंत्रित बैठक में कमिश्‍नर ने कहा कि संभाग में समय से पूर्व वर्षा होने से किसानों ने बोनी कर दी है और उन्‍हें खाद की आवश्‍यकता भी है। संभाग के डबललाक में उपलब्‍ध खाद को किसानों के मध्‍य वितरित किये जाने के लिये व्‍यवस्‍था बनाकर वितरण करायें।

साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जरूतमंद सभी किसानों को खाद मिल सके। कमिश्‍नर ने बैठक में ही भोपाल से खाद की उपलब्‍धता के लिये फोन से मांग की तथा रीवा व सतना जिले के लिए दो-दो रैक भेजने की अनुरोध किया।

कमिश्‍नर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद की मांग अधिक है और उस अनुपात में उपलब्‍धता कम है अत: वितरण में अनुपातिक व्‍यवस्‍था बनायें। उन्‍होंने समिति के मैनेजर से भी फोन पर खाद की उपलब्‍धता व वितरण की जानकारी प्राप्‍त की।

इस अवसर पर बताया गया कि संभाग में धान की 77 प्रतिशत व अन्‍य फसलों की 78 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। लक्ष्‍य के अधिक बीज का वितरण भी किया जा चुका है। बैठक में संयुक्‍त आयुक्‍त सुदेश मालवीय, संयुक्‍त आयुक्‍त दिव्‍या त्रिपाठी सहित कृषि, मार्फेड, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।