बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम का ऐलान, अनुभवी और युवा चेहरों को किया गया शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मध्यप्रदेश भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम का ऐलान, अनुभवी और युवा चेहरों को किया गया शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
GOOGLE

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी नई टीम का घोषणा कर दी है. भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय से प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की गई है. नई टीम में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. पार्टी ने संगठन में संतुलन बनाए रखते हुए अनुभवी और युवा चेहरों को शामिल किया है.

वहीं, मौजूदा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधानसभा चुनाव से पहले लोकेंद्र पाराशर को हटाकर अग्रवाल को यह पद दिया गया था.रीवा संभाग के संगठन मंत्री रहे श्याम महाजन को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने चार मोर्चों के अध्यक्षों में भी बदलाव किए हैं.

नई कार्यकारिणी को आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों से पहले संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.