दिवाली पार्टी में नीता अंबानी के 17 करोड़ के पर्स ने खींचा सबका ध्यान
नीता अंबानी के 17 करोड़ रुपये के हीरों से जड़े रॉयल पर्स ने पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी।

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दिवाली पार्टी रखी थी. इस पार्टी में सभी सेलिब्रिटीज अलग-अलग लुक में नजर आए. इसी बीच नीता अंबानी अपनी छोटी बहु राधिका मर्चेंट के साथ पार्टी में पहुंची. हर बार की तरह इस बार भी उनके लुक ने सभी का दिल जीत लिया. इस बार नीता अंबानी अपने लुक के साथ-साथ अपने रॉयल पर्स के लिए खूब चर्चा में रही.
12 अक्टूबर को मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में दिवाली पार्टी में कई सेलिब्स को बुलाया. प्रीति जिंटा से लेकर करीना कपूर खान तक इस पार्टी में शामिल होने के लिए आईं. सभी सेलिब्रिटीज अलग-अलग एथनिक लुक में नजर आए. शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, काजोल सभी ने पार्टी में अपना जलवा बिखेरा. लेकिन नीता अंबानी और उनकी बहु ने एंट्री के साथ ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
नीता अंबानी डिजाइनर सिल्वर साड़ी में नजर आईं साथ ही उनकी बहु राधिका भी ऑफ वाइट साड़ी में दिखीं. दोनों ने हाथों में हाथ डालकर एंट्री ली. इसी के साथ नीता अंबानी के पर्स ने सबका ध्यान खींच लिया. सिल्वर कलर के इस छोटे से पर्स की कीमत 17 करोड है. सैक बिजौ बैग में 2,700 हीरें जडे थे. इस पर्स को 18k व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है.
हीरो से जडे इस सैक बिजौ बैग को साल 2012 में डिजाइन किया गया था. जिसकी कीमत 20 लाख डॉलर है और अगर इसे रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो इसकी कीमत लगभग 17,73,24,200 रुपये है.
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जगमगाए बॉलीवुड सितारें
रविवार, 12 अक्टूबर को बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए। करीना कपूर से लेकर प्रीति जिंटा तक सभी सेलेब्स ने अपनी शिरकत की। पार्टी में हस्तियां अलग-अलग एथनिक लुक में नजर आईं। चलिए देखते हैं पार्टी की कुछ खास तस्वीरें... पूरी खबर पढ़ें