छठ महापर्व की तैयारियों में जुटे लोग, भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने घाटों का लिया जायजा
बिहार और पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. राजधानी भोपाल में रहने वाले बिहार और पूर्वांचल के लोगों ने घाटों की साफ-सफाई और सजावट की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है

बिहार और पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. राजधानी भोपाल में रहने वाले बिहार और पूर्वांचल के लोगों ने घाटों की साफ-सफाई और सजावट की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. छठ को लेकर शहर के अलग-अलग घाटों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने छठ घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री सारंग ने कहा कि छठ घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
मंत्री सारंग ने क्या कहा:
छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समानता, सद्भाव और प्रकृति के प्रति आस्था का पर्व है। सरकार की प्रतिबद्धता है कि पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति के हर पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाए. निरीक्षण के दौरान प्रशासन, नगर निगम, और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. मंत्री सारंग ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छठ व्रतधारियों को घाटों तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, और जलाशयों की सफाई पूरी तरह से कर ली जाए.