मऊगंज में भगवान भी सुरक्षित नही! शिव मंदिर देवतालाब में चोरी, CCTV फुटेज आया सामने
विंध्य के ऐतिहासिक देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात चोरी की घटना सामने आई है.
विंध्य के ऐतिहासिक देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस से बेखौफ एक बदमाश ने मंदिर में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपए लेकर फरार हो गया. बदमाश ने मंदिर में घुसकर दान पेटी तोड़कर की.. जिसकी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की CCTV की मदद से पहचान करने में जुटी है. मंदिर के पुजारी जब सुबह दान को टुटा हुआ देखा तो हैरान रह गए.

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लाल रंग का कपड़ा पहने एक युवक ने चोरी को अंजाम दिया है. मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. और लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि बीते एक पखवारा पहले ही नईगढ़ी थाना क्षेत्र और लौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हनुमान के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था बदमाशों ने बजरंगबली की चांदी की आंखें चोरी कर ले गए थे जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.
shivendra 
