पाकिस्तान एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत
पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं.

पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है. हमले में सात आम नागरिक घायल हुए हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है. ACB ने कहा कि ये कदम मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं.
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया. ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है.