इंदौर: इंडस्ट्री हाउस पुल का निरीक्षण, महापौर भार्गव का सख्त तेवर, ठेकेदार की खिंचाई
इंदौर में दीपावली के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्ग एक्टिव हो गए हैं. एक बार फिर से शहर विकास के मोर्चे को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 स्थित हंडस्ट्री हाउस पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
इंदौर में दीपावली के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्ग एक्टिव हो गए हैं. एक बार फिर से शहर विकास के मोर्चे को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 स्थित हंडस्ट्री हाउस पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. महापौर ने अधिकारयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले वैकल्पिक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठीक की जाए. ताकि आम नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
सड़क निर्माण तय समय पर पूरा हो
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाटीदार, पार्षद सुनीता दिनेश सोनगरा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, महापौर प्रतिनिधि विवेक सिन्हा सहित क्षेत्रीय रहवासी मौजूद रहे.. महापौर ने इसके बाद ओम शांति आश्रम मार्ग का भी निरीक्षण किया. यहां कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार को तत्काल ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए. साथ ही अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय बनाते हुए सभी सड़क कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा की.
सोशल मीडिया पोस्ट या ब्रेकिंग न्यूज कार्ड
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा-“शहरवासियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों में लापरवाही या देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” क्या आप चाहेंगे कि मैं इस स्क्रिप्ट का संक्षिप्त वर्ज़न (वेबसाइट हेडलाइन + शॉर्ट अपडेट) भी बना दूं सोशल मीडिया पोस्ट या ब्रेकिंग न्यूज कार्ड के लिए?
shivendra 
