MP 25 से 28 अक्टूबर तक बारिश! कई जगहों पर तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है. बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है.
3 दिन बारिश के आसार
26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में दिनभर बादल रहेंगे.
MP के कई हिस्सों में ठंड
MP में पिछले कुछ दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. खासकर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान बढ़ गया है. छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है. वहीं, दिन में पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया है.

