रीवा में मां-बेटी क्योंटी जलप्रपात में बही, वीडियो आया सामने
रीवा में तीज त्योहार के दौरान क्यूटी जलप्रपात में गिरने से मां-बेटी की दुखद मौत गई थी. जिसका वीडियो सामने आया है

रीवा में तीज त्योहार के दौरान क्यूटी जलप्रपात में गिरने से मां-बेटी की दुखद मौत गई थी. जिसका वीडियो सामने आया है. जो हृदयविदारक है. वीडियो में दिख रहा है की मां और बेटी दोनों पानी की तेज धारा में बह रही हैं. आसपास खड़े लोगों ने इस पूरी घटना को अपने फोन पर कैद किया है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
कैसे हुई थी घटना
घटना दुलहरा गांव की है. सोंधिया परिवार की दो सदस्य मंगलवार शाम करीब 5 बजे तीज के पर्व पर स्नान करने क्योंटी जलप्रपात पहुंचीं थीं. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में मां का पैर फिसल गया. और वह बहने लगी. मां को बचाने के लिए बेटी भी पानी में गिर गई. देखते ही देखते दोनों बहते हुए करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं
काफी मशक्कत के बाद मां बेटी की लाश को कुंड से बहार निकाला जा सका है. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.