APSU में बवाल! विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है, विश्विद्यालय में छात्राओं में आक्रोश दिख रहा है और वो कई सवाल भी उठा रहे हैं.
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है, विश्विद्यालय में छात्राओं में आक्रोश दिख रहा है और वो कई सवाल भी उठा रहे हैं. उनकी नाराजगी हाल ही में आयोजित PHD पात्रता परीक्षा को लेकर है. जिसको लेकर कई अनियमितताएं सामने आ रहीं हैं.
क्या है मामला?
दरसअल परीक्षा के रिजल्ट में बदलाव और उत्तरपुस्तिका का अपलोड न किया जाना ही पूरे मामले की जड़ है. छात्रों का आरोप ये है की रिजल्ट में कई जगह झोलबाजी भी की गई है.
छात्रों ने उठाया सवाल
छात्रों का कहना है की एग्जाम के रिजल्ट के बाद कुछ लोगों को नंबर देने में हेर फेर की गई है, उनका कहना है की पहले रिजल्ट आने पर कुछ लोगों के नंबर 25, 26 ही आए थे पर जब कॉपी री-चेक करवाई गई तो उनके नंबर बढाकर 45- 50 करवा दिया गया और ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि दर्जनों के साथ किया गया है. छात्रों ने इसी तर्क के साथ विश्विद्यालय प्रबंधन को भ्रष्टाचारी बताया है. उनका कहना है की बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जो कि एक गंभीर विषय है.
विश्विद्यालय की सफाई
इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है की जिनको भी कोई आपत्ति हो वो सूचना के अधिकार के अधिनियम (RTI) के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी उत्तरपुस्तिकाए भी देख सकते हैं और अगर वास्तव में कई गलती पाई गई तो हम फिर से मूल्यांकन करेंगे.
shivendra 
