रीवा में पुलिसकर्मी पति की हैवानियत: पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा, दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज 

रीवा की एक महिला ने अपने ही पुलिसकर्मी पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

रीवा में पुलिसकर्मी पति की हैवानियत: पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा, दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज 

रीवा की एक महिला ने अपने ही पुलिसकर्मी पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे दीपावली के दिन बेरहमी से पीटा, उसकी एक आंख तक जख्मी कर दी और फिर उसे कमरे में बंद कर दिया.

रोजाना की मारपीट से तंग आकर पहुंची थाने

पीड़िता सावित्री बर्मन ने बताया कि वह लगातार पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान थी. दीपावली के बाद उसने हिम्मत जुटाकर बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बुधवार को दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. घटना विंध्याचल कॉलोनी, पुलिस लाइन की बताई जा रही है, जहां आरोपी राजीव वर्मा, जो रीवा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, अपनी पत्नी के साथ रहते हैं.

“मायके जाने की बात पर की गई पिटाई”

सावित्री ने पुलिस को बताया कि दीपावली से एक दिन पहले और त्यौहार वाले दिन, उसने सिर्फ अपने मायके सतना जाने और पूजा का सामान मंगाने की बात कही थी. इस बात पर पति ने गुस्से में आकर डंडों से जमकर पिटाई की और फिर उसे दिनभर कमरे में बंद रखा. पीड़िता ने कहा, त्योहार का दिन मेरे लिए यातना बन गया. मैं घायल थी, लेकिन इलाज के लिए डॉक्टर तक नहीं जा सकी.

शादी के बाद से चल रहा था विवाद

सावित्री और राजीव की शादी वर्ष 2016 में हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता रहा. पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था.

पीड़िता के अनुसार, सात साल तक केस चला. अदालत ने मेरे पक्ष में फैसला दिया और पति को 7 हजार मासिक खर्च देने का आदेश दिया. लेकिन वह जज के सामने माफी मांगकर मुझे वापस रीवा ले आया. कुछ समय बाद फिर वही अत्याचार शुरू हो गया।”

“मैं पुलिस वाला हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता”

महिला ने बताया कि उसका मायका पन्ना जिले के बराछ में है. उसने कहा कि पति अक्सर धमकी देता था.  “अगर तेरे घर वाले यहां आए तो सबको एम्बुलेंस में भेज दूंगा. मैं पुलिस वाला हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया

पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.