बिहार विधानसभा चुनाव: शाह की 3 जनसभाएं, PM 30 को फिर करेंगे प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज धुआंधार प्रचार में लगे हैं. गृह मंत्री अमित शाह आज यानि 25 अक्टूबर को खगड़िया, मुंगेर और बिहारशरीफ में सभाएं करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज धुआंधार प्रचार में लगे हैं. गृह मंत्री अमित शाह आज यानि 25 अक्टूबर को खगड़िया, मुंगेर और बिहारशरीफ में सभाएं करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डुमरांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. नीतीश इस दौरान जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह (डुमरांव), संतोष निराला (राजपुर), आनंद मिश्रा (बक्सर) और हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर) के लिए प्रचार करेंगे.
मेरे पिता ने पार्टी कुर्बान की
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर कर लिखा लिखा- 2005 में मेरे पिता ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था और आज भी नहीं है.
2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी - तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2025
राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न…
30 अक्टूबर को PM की जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को फिर बिहार में प्रचार करेंगे. पीएम का पहला कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और दूसरा छपरा में होगा. नवंबर में भी उनके कई कार्यक्रम होंगे.
तेजस्वी ने PM पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है. प्रधानमंत्री के भाषण का हर शब्द नफरत से भरा था. वो 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार को कुछ नहीं दिया. हमने अतिपिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री का नाम घोषित किया है.
बिहार का चुनावी विवरण
बिहार में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. 6 नवंबर 2025 को 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. 11 नवंबर 2025 को 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान है. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी 23 अक्टूबर तक है. मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी.
बिहार में कुल मतदाता 7143 करोड़ हैं, जिसमें 14 लाख युवा (18-19 वर्ष) और 712 लाख विकलांग मतदाता शामिल हैं. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें से बहुमत के लिए 122 सीटें आवश्यक हैं.

