फर्जी डिग्री और रजिस्ट्रशन के साथ अवैध तरीके से संचालित हो रही जीवन ज्योति क्लिनिक को किया सील

रीवा में स्वास्थ्य विभाग ने जीवन ज्योति क्लिनिक पर भी कार्रवाई की है. शुक्रवार यानि 24 अक्टूबर की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक पर एक्शन लेते हुए उसे सीज कर दिया.

फर्जी डिग्री और रजिस्ट्रशन के साथ अवैध तरीके से संचालित हो रही जीवन ज्योति क्लिनिक को किया सील
public vani

रीवा में स्वास्थ्य विभाग ने जीवन ज्योति क्लिनिक पर भी कार्रवाई की है. शुक्रवार यानि 24 अक्टूबर की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक पर एक्शन लेते हुए उसे सीज कर दिया. जानकारी के मुताबिक क्लिनिक कई वर्षो से संचालित हो रही थी, जिसमें भारी संख्या में मरीजों की भीड़ लगती थी. 

बताया गया है की कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिल रही थी कि जीवन ज्योति क्लिनिक में डॉक्टर संतोष शुक्ल BMS की डिग्री जो उसके भाई की डिग्री थी वो लगाकर, साथ ही किसी दूसरे व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से भी अवैध तरीके से मरीजों को अंग्रेजी दवाइयां लिखता था और ये अवैध काम काफी लम्बे समय से किया जा रहा था. 

जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत एक्शन मोड पर आया और क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए ताला जड़ दिया. कुछ ही दिन पहले रीवा के फेमस अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर भी करवाई की गई थी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को तब हुई थी जब मेडिकल स्टोर संचालक का वीडियो वायरल हुआ था और पब्लिक वाणी ने इसकी खबर प्रमुखता से चलाई थी.  

CMHO डॉ संजीव शुक्ला ने कहा है कि ''जांच में स्पष्ट हुआ है कि क्लिनिक अवैध तरीके से चल रही थी, इसलिए जो दवाइयां डॉक्टर दे रहा था उसे भी जप्त किया गया है.''