प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, कहा- देश को और अधिक गौरव दिलाए

बिहार के राजगीर के हॉकी स्टेडियम मे भारतीय टीम ने 7 अगस्त रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात देकर चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, कहा- देश को और अधिक गौरव दिलाए
google

बिहार के राजगीर के हॉकी स्टेडियम मे भारतीय टीम ने 7 अगस्त रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात देकर चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ही मेजबानों ने वर्ल्ड कप का टिकट भी हासिल कर लिया। राजगीर के खूबसूरत स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने पिछले साल एशिया कप का ख़िताब जीता तो साल 2025 के एशिया कप को भारतीय पुरुष टीम ने यादगार बना दिया. 3 बार की चैंपियन भारतीय पुरुष टीम फाइनल में 5 बार की चैंपियन द. कोरिया को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरी भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 1 दिलप्रीत सिंह 2 और अमित रोहिदास ने 1 गोल किया जबकि द.कोरिया के लिए सोन डाइन ने एकमात्र गोल दागा.

राजगीर में जमकर उमड़े हॉकी फ़ैन्स

सुपर-4 में भारत और द.कोरिया का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था लेकिन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया. जबकि, दक्षिण कोरिया को ग्रुप मैच में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा राजगीर में उमस और गर्मी के बीच फ़ैन्स से भरा खचाखच स्टेडियम भारतीय टीम की हौसला अफज़ाई करता रहा. 

 पैरालिसिस को मात दे चुके सुखजीत ने खोला खाता

कोच क्रेग फुल्टन का इरादा और फॉर्मूला शुरुआत से ही साफ रहा भारत ने मैच के पहले ही मिनट में खाता खोल दिया. कप्तान हरमनप्रीत के पास पर सुखजीत ने रिवर्स हिट के साथ भारत का खाता खोला पैरालिसिस से वापसी करने वाले पेरिस ओलिंपिक और अर्जुन पुरस्कार विजेता जालंधर के सुखलीज के लिए ये टूर्नामेंट शानदार रहा.

जुगराज को ग्रीन कार्ड, भारत हाफ टाइम तक 2-0 से आगे

पहले पेनल्टी कॉर्नर का मौका गंवा चुके जुगराज सिंह को दूसरे क्वार्टर में 2 मिनट बाद ही ग्रीन कार्ड की वजह से 2 मिनट का सस्पेंशन मिला और भारत 10 खिलाड़ियों के साथ द.कोरिया का सामना करता रहा. दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले हरमनप्रीत और संजय के कॉम्बिनेशन ने अमृतसर के दिलप्रीत तक गेंद पहुंचाई और दिलप्रीत ने एंग्यूलर शॉट के साथ भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी.

काउंटर अटैक और गोल

संजय को दूसरे क्वार्टर में मिला ग्रीन कार्ड और सस्पेंशन- मतलब भारत फिर से 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर रहा. पहले हाफ में भारत ने द.कोरिया के D में 10 बार सर्किल तोड़कर गोल करने की कोशिश की द.कोरिया पर भारतीय टीम हावी तो रही ही काउंटर अटैक से भी कोरियाई टीम को सकते में रखा. तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले अमृतसर के 25 साल के दिलप्रीत ने भारत को 3-0से बढ़त दिलाकर टीम की जीत लगभग तय कर दी. द,कोरिया ने 50वें मिनट में गोल कर गोलों के अंतर को कम किया लेकिन भारतीय जोश को कम नहीं कर सकी. भारत ने 2003, 2007, 2017 के 8 साल बाद चौथी बार खिताब जीतकर वर्ल्ड कप का टिकट अपने नाम कर लिया.

जीत के बाद टीम इंडिया को मिल रहीं बधाईयां 

भारतीय हॉकी टीम की जीत के बाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी उन्होंने लिखा- 

राजगीर, बिहार में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत और भी खास है क्योंकि उन्होंने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हरा दिया है.यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का क्षण है. कामना है कि हमारे खिलाड़ी और भी अधिक ऊंचाइयां छूते रहें और देश को और अधिक गौरव दिलाते रहें.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. 

 राजगीर, बिहार में चौथा एशिया कप खिताब जीतने और अगले साल के एफआईएच विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल करने पर। पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम के शानदार प्रदर्शन ने उनकी अदम्य खेल भावना को प्रदर्शित किया। उनके भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं

भारतीय टीम की नजर अब वर्ल्ड कप खिताब होगी. अगला वर्ल्ड कप 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है . भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीता है. 
वर्ल्ड कप के लिए अब तक 8 टीमें क्वालिफाइ कर चुकी है. बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने मेजबान होने के नाते जगह पक्की की है. FIH प्रो लीग से ऑस्ट्रेलिया और स्पेन ने अपनी जगह पक्की की है. पैन अमेरिकन कप जीतने नाली ऑस्ट्रेलिया, यूरो हॉकी चैंपियनशिप जीतने वाली  जर्मनी ने भी जगह बना ली है. वहीं ओशिनिया कप जीतकर न्यूजीलैंड ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. बची हुई 8 टीमें अफ्रीका कप ऑफ नेशंस और वर्ल्ड कप क्वालिफायर से तय होंगी.