ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, मार्नस लाबुशेन को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द की समस्या के चलते भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, मार्नस लाबुशेन को मिली जगह
GOOGLE

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द की समस्या के चलते भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. इसके बाद दोनों टीमें पांच टी-20 मुकाबले भी खेलेंगी.

एशेज को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने बयान में कहा कि कैमरन ग्रीन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन एशेज जैसे अहम टूर्नामेंट को देखते हुए बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। इसी वजह से उन्हें एहतियातन वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है। बोर्ड ने यह भी बताया कि ग्रीन जल्दी ही रिहैब शुरू करेंगे और 28 सितंबर से शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में मैदान पर लौट सकते हैं।

फॉर्म में नहीं चल रहे लाबुशेन को मिला मौका

कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशेन हाल ही में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। पिछले 10 वनडे मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा। इस वजह से उन्हें शुरूआती टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब ग्रीन के बाहर होने के चलते उन्हें दोबारा मौका मिला है।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (आखिरी 2 वनडे), कूपर कॉनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, एडम जंपा, बेन ड्वार्शस, नाथन एलिस।

पहले दो टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।