गणेश पूजा में जयकारा न लगाने पर ट्रोल हुए अली गोनी, दी सफाई

टीवी एक्टर अली गोनी गणेश चतुर्थी की आरती में शामिल हुए लेकिन जयकारा न लगाने पर ट्रोल हो गए।

गणेश पूजा में जयकारा न लगाने पर ट्रोल हुए अली गोनी, दी सफाई
GOOGLE

टेलीविजन एक्टर अली गोनी इन दिनों विवादों में है. हाल ही में अली गोनी गणेश चतुर्थी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ आरती में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने गणपति बाप्पा मोरया के जयकारें नहीं लगाए। सब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. ट्रोलर्स का कहना है की जैस्मिन अली के लिए मस्जिद में चली जाती है लेकिन अली एक जयकारा नहीं लगा सकते। 

इस इवेंट के बाद अली गोनी एक इंटरव्यू दे रहे थे जहां वो यह कहते दिखे की-

"मुझे समझ नहीं आया, मैं अपने ख्यालों में था, मैं कुछ सोच रहा था.. मैंने कभी ध्यान ही नहीं दिया की इस चीज को लेकर भी इतनी बड़ी प्रोबलम हो सकती थी. मैं पहली बार गया गणपति की पूजा में, मैं कभी जाता ही नहीं हूं...  क्योंकी मुझे नहीं पता की जब कही पूजा हो रही होती है.. मुझे कभी समझ नहीं आया की मेरा वहां जा के कोई मतलब नहीं है, मुझे नहीं पता था वहां क्या करना है. हमारे धर्म में पूजा करना अलाऊ नहीं है. हमारा एक ही विश्वास है हम नमाज पढ़ते है, दुआ करते हैं और हर धर्म की इज्जत करते है." 

इस इंटरव्यू के बाद से अली को सोशल मीडिया पर और हेट मिलना शुरू हो गया है. साथ ही अली गोनी ने बताया की उन्हें लगातार कुछ दिनों से धमकियां मिल रही हैं।