IND vs AUS: भारत की खराब शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी नहीं रही है. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट करारी शिकस्त दे दी.

IND vs AUS: भारत की खराब शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
GOOGLE

भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी नहीं रही है. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट करारी शिकस्त दे दी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे सितारों से सजा भारत का टॉप ऑडर बुरी तरह फ्लाप रहा. इसी कारण भारतीय टीम बारिश के खलल के बीच 26 ओवर में केवल 136 रन ही बना सकी. लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान रही

131 के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ओपनर ट्रेविस हेड ने दो चौके लगाए, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर वो हर्षित राणा को कैच दे बैठे. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी करने आए और वो भी 8 बनाकर पवेलियन लौट गए. अक्षर की गेंद पर वह रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने पारी में 17 गेंदे खेली और एक चौका लगाया. इसके बाद मिचेल मार्श ने जोश फिलिप के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकिय साझेदारी की. वॉशिंगटन सुंदर ने फिलिप को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने 29 गेंदों में 37 रन बनाए. इसके बाद 46 रन बनाने वाले मार्श ने रेनशॉ के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Mitch Marsh and Matt Renshaw guided Australia home in a rain-effected match.<br><br>More from <a href="https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AUSvIND</a>: <a href="https://t.co/WGd2ni5kLa">https://t.co/WGd2ni5kLa</a> <a href="https://t.co/sBhWerUv0X">pic.twitter.com/sBhWerUv0X</a></p>&mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) <a href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1979868087496417685?ref_src=twsrc%5Etfw">October 19, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए. भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत खराब रही. केएल राहुल के अलावा कोई और खिलाड़ी लय में नहीं दिखा. रोहित शर्मा जब ओपनिंग करने आए तो लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, उनकी पारी केवल 14 गेंद ही चली. रोहित ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेली और चौका लगाया. लोगों को लगा अब कुछ बेहतर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर दूसरी स्लिप पर मैथ्यू रेनशॉ को कैच दे बैठे.

कोहली के आने पर भी पूरा स्टेडियम चीयर करने लगा, लेकिन वो खाता तक नहीं खोल पाए. स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और कॉनोली ने एक शानदार कैच पकड़ा. इसके साथ ही कोहली की आठ गेंद की पारी खत्म हो गई. कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे.

बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज खेल रहे शुभमन गिल लय में दिखे, लेकिन टिक नहीं सके. नाथन एलिस की लेग साइड की गेंद को फ्लिक करने की एक लापरवाही में उन्होंने विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच दे दिया. श्रेयस अय्यर भी कुछ इसी तरह हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.