इंदौर क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा और ब्राउन शुगर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से 21.61 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई. आरोपी का नाम शोएब खान है जो रतलाम का रहने वाला है.
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से 21.61 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई. आरोपी का नाम शोएब खान है जो रतलाम का रहने वाला है.
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते में खरीदकर नशे के आदी लोगों को ज्यादा कीमत में बेचता था. आरोपी के कब्जे से 21.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD" जब्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 185/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने हनुमान मंदिर एम आर 04 रोड से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 17.96 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. इनके नाम विशाल उर्फ विक्की जो बड़ी ग्वालटोली का रहने वाला है और अभिषेक उर्फ धीरज शर्मा खजराना का रहने वाला है.


इन दोनों के पास से एक यामाहा FZ मोटरसाइकल भी मिली है. आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपियों ने बताया कि वो ब्राउन शुगर के आधे-आधे ग्राम के पाउच बनाकर इंदौर शहर में बेचते थे.

आरोपियों के पास से पाउच बनाने की इलेक्ट्रिक मशीन, प्लास्टिक पन्नी और इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन जब्त की गई है.

