इंदौर में बड़ा हादसा, पेंटहाउस में आग लगने से कांग्रेस नेता की मौत, पत्नी और बेटियां घायल

इंदौर में पेंटहाउस में आग लगने से नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई

इंदौर में बड़ा हादसा, पेंटहाउस में आग लगने से कांग्रेस नेता की मौत, पत्नी और बेटियां घायल
एक्स

इंदौर में पेंटहाउस में आग लगने से नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या बुरी तरह झुलस गई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा गुरूवार सुबह करीब 5 बजे हुआ.  

मीडिया रिपोर्रट्स के अनुसार लसूड़िया इलाके में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का सौम्या महिंद्रा कार शोरूम है. शोरूम के ऊपर पेंटहाउस में प्रवेश का परिवार रहता है. आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, उनकी पत्नी श्वेता और दोनों बेटियां सौम्या (15) और मायरा (10) मौजूद थे. दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या को गंभीर हालत में बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि गार्ड्स ने कांग्रेस नेता की पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. घटना का सबसे बड़ा कारण हाई सिक्योरिटी बताया जा रहा है. अंदर एसी और डिजिटल लॉक लगे थे, जो रिमोट या फिंगर टच से ही खुलते थे. सुबह धुंए के कारण लॉक नहीं खुल पाया. इसी के कारण कमरे में धुंआ भर गया.

पुलिस ने दी हादसे की जानकारी

TI तारेश सोनी के अनुसार, अलसुबह उन्हें आगजनी की सूचना मिली. उन्होंने मौके पर FRV को भेजा. प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि ऊपर पेंटहाउस में मंदिर में अखंड दीपक जल रहे थे. वहीं, पास में ही एक स्टोर रूम भी था. आशंका है कि मंदिर से ही आग की शुरुआत हुई होगी.

पहले धुआं भरने से उनकी पत्नी और छोटी बेटी बाहर की तरफ आईं. उन्होंने गार्ड को ऊपर से आवाज दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. धुएं से प्रवेश अग्रवाल और उनकी 15 वर्षीय बड़ी बेटी सौम्या को बाहर निकाला गया. प्रवेश बेसुध हालत में थे. उन्हें सीपीआर दिया गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.