भोपाल: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है,

भोपाल: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, साथ ही फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले रहे दो आतंकियों को भोपाल के करौंद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है, एक आरोपी दिल्ली का निवासी है. दूसरा मध्यप्रदेश का रहने वाला है. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपियों की पहचान की है, फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे. एक आरोपी दिल्ली का दूसरा मध्य प्रदेश का निवासी है. दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार आतंकियों निशाने पर कई सरकारी ठिकाने और भीड़भाड़ वाले इलाके थे.  

ISI समर्थित व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था युवक

आतंकियों की गिरफ्तारी भोपाल के करोंद इलाके से हुई है. दोनों आरोपी ISI समर्थित व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय थे. और हमले की तैयारी कर रहे थे.आतंकी मध्यप्रदेश एटीएस के भी निशाने पर थे. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आतंकी CA की तैयारी कर रहा था. दीपावली के एक दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी. आतंकी अशोका गार्डन का रहने वाला है. हाल के दिनों में करोंद इलाके में शिफ्ट हुआ था.