पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का सड़क हादसे के बाद निधन

12 दिन ICU में वेंटिलेटर पर रहने के बाद 8 अक्टूबर को फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का सड़क हादसे के बाद निधन
google

पंजाब के फेमस सिंगर राजवीर जवंदा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले 12 दिन से वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। 27 सितंबर को कार एक्सीडेंट में वो घायल हो गए थे, जिसके बाद से वो मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट थे। 8 अक्टूबर को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

राजवीर जवंदा की मौत की खबर से पूरा पंजाब शोक में है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। उनकी हालत को लेकर कई दिनों से खबरें सामने आ रही थीं। 27 सितंबर को हुए एक्सीडेंट में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं। एक्सीडेंट के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आ गया था, जिसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई। इसके चलते वो 12 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर पर थे।


डॉक्टर्स की मानें तो राजवीर के मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए थे, जिसके बाद रिकवर हो पाना मुश्किल हो गया और कई कोशिशों के बाद भी उनकी जान को बचाया नहीं जा सका। बता दें कि जैसे ही राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट की खबर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लगी थी, उन्होंने बीच में ही हांगकांग में चल रहा कॉन्सर्ट रोक दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)


कौन हैं राजवीर जवंदा?

राजवीर जवंदा को उनके कई फेमस गानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘सरदारी’, ‘जोर’, ‘कली जवंदे दी’, ‘रब करके’, ‘सिंघपुरा’, ‘मुंडा प्यारा’, और ‘जट्ट दी जमीन’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर के बाद कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।