REWA BREAKING: पब्लिक वाणी की खबर का असर, अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर अधिकारियों ने मारी रेड
रीवा जिले में संजय गांधी हॉस्पिटल के पास स्थित शहर के सबसे बड़े अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर छापा पड़ा है.

रीवा जिले में संजय गांधी हॉस्पिटल के पास स्थित शहर के सबसे बड़े अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर छापा पड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर के संचालक ने कैमरे में ये कबूल किया है कि वो नकली दवाइयां बेचता है.
पब्लिक वाणी के द्वारा ये खबर चलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग, ड्रग कंट्रोल और प्रशासन ने संयुक्त रूप से रेड की है. अधिकारी मेडिकल स्टोर में दवाइयां और उनसे जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
वीडियो में संचालक ने संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताया था. ये मामला इसलिए गंभीर है, क्योंकि ये वही मेडिकल स्टोर है जो कई सालों तक संजय गांधी हॉस्पिटल को दवाओं की सप्लाई करता रहा है.
View this post on Instagram