महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड का मैच

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज यानि 19 अक्टूबर को इंदौर में होगा. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से ये मैच खेला जाएगा.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड का मैच
google

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज यानि 19 अक्टूबर को इंदौर में होगा. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से ये मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं. टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. 

इंग्लैंड ने 4 मैच में से 3 जीत लिए हैं. टीम का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर हैं.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आज का मैच जीतना ही होगा. टीम लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है. वहीं इंग्लैंड आज का मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. 

18 हजार टिकट बिके

27 हजार क्षमता वाले उषा राजे होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए 18 हजार टिकट बिक चुके हैं. 

मंधाना और क्रांति पर नजरें

छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ का यह होम ग्राउंड है. गेंदबाजी में उन्हें फायदा मिलने की उम्मीद है. स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं. प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी.