गोवर्धन पूजा पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल: गौपालन से किसानों की आय में हो रहा है इजाफा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने मंगलवार को बैतूल जिले के जामठी स्थित भारत भारती गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने मंगलवार को बैतूल जिले के जामठी स्थित भारत भारती गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया.
इस मौके पर श्री हेमंत खण्डेलवाल ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ा प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि “गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह गौमाता के प्रति हमारी कृतज्ञता और सामाजिक एकता का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार का दमन कर समाज में एकता और सहयोग का संदेश दिया था।
गौपालन से किसानों को लाभ – डॉ. मोहन यादव सरकार का प्रयास
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार गौपालन को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. सरकार ने गायों के आहार पर मिलने वाली राशि ₹20 से बढ़ाकर ₹40 प्रति दिन कर दी है. साथ ही गौशालाओं को अनुदान, और 10 से अधिक गायें पालने पर विशेष सहायता दी जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि हर विकासखंड में वृंदावन गांव की तर्ज पर मॉडल गाँव बनाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके और किसानों की आय दोगुनी हो स.
गोसेवकों का सम्मान, समाज के प्रति सेवा भावना को सराहा
कार्यक्रम में गोस सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी अपने संबोधन में गौसेवा को धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी बताया।
उपस्थित रहे कई गणमान्य
कार्यक्रम में विद्याभारती जनजातीय शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री बुधपाल सिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. गौमाता की पूजा कर अर्पित किया गया गोग्रास. गौपालन को प्रोत्साहन देने की योजनाओं की जानकारी दी गई. गोसेवा करने वालों को किया गया सम्मानित. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास