पृथ्वी और आकृति ने साथ की बप्पा की पूजा, वायरल हो रही तस्वीरें

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने खेल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहें जोरों पर हैं। हाल ही में दोनों को गणेश चतुर्थी 2025 पर साथ पूजा करते देखा गया, जिससे इन खबरों को और हवा मिली।

पृथ्वी और आकृति ने साथ की बप्पा की पूजा, वायरल हो रही तस्वीरें

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, जो कभी टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखे जाते हैं, इस बार वो बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज़ हैं कि शॉ का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल से जोड़ा जा रहा है।

 गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आए

हाल ही में शॉ और आकृति को गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर साथ पूजा करते हुए देखा गया। दोनों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन पर फैंस ने प्यार, बधाई और क्रिकेटर की वापसी के लिए शुभकामनाएं दीं।


यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इससे पहले भी मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दोनों को एक साथ ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही शॉ और आकृति दोनों इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगे थे।

यह भी पढ़ें- राजकुमार राव निभाएंगे 'दादा' का किरदार, साथ रहकर सीखेंगे तौर-तरीके

 शॉ का क्रिकेट में कमबैक 

आईपीएल 2025 की नीलामी में पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से एक शानदार शतक जड़कर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगा दी है। उनके फैन्स उनके कमबैक और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।