Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म
SS राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' अब एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। 'बाहुबली: द एपिक' नाम से इसका रीमास्टर्ड और रीकटेड वर्जन 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगा। इसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों फिल्मों को मिलाकर एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जाएगा।

Baahubali-The Epic: एस.एस. राजामौली की सुपरहिट 'बाहुबली' सीरीज अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। इस बार ये फिल्म रीमास्टर्ड और रीकटेड फॉर्म में रिलीज हो रही है, जिसका नाम है – ‘बाहुबली: द एपिक’।
फिल्म का टीजर हाल ही में इंटरनेट पर लॉन्च किया गया और इसे देखते ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस फिल्म में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: 2 द कन्क्लूजन’ – दोनों हिस्सों को मिलाकर एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जाएगा।
रिलीज डेट:
‘बाहुबली: द एपिक’ को 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चेन्नई एक्सप्रेस से परम सुंदरी’ की तुलना पर बोली जाह्नवी, ये सही नहीं...
टीजर में क्या खास है?
टीजर में फिर से नज़र आए हैं: प्रभास – अमरेंद्र बाहुबली के रूप में, राणा दग्गुबाती – भल्लालदेव के रूप में, साथ ही कई यादगार और एक्शन से भरपूर सीन भी दिखाए गए हैं।
टीजर में एक लाइन काफी ध्यान खींचती है – "आपने इसे देखा... आपको यह बहुत पसंद आया। अब इसे वैसे देखें, जैसे पहले कभी नहीं देखा।" इस बार फिल्म को सबसे बड़े पर्दे पर, एक नई तकनीक और शानदार विजुअल्स के साथ रिलीज किया जा रहा है।
10वीं सालगिरह पर खास तोहफा
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने ‘बाहुबली: द एपिक’ की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा: "बाहुबली एक यात्रा की शुरुआत थी, जो आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा है। अब हम इस सफर को 'बाहुबली: द एपिक' के रूप में फिर से जीने जा रहे हैं।"
Here’s the Teaser of @ssrajamouli’s #BaahubaliTheEpic… In cinemas worldwide Oct 31, 2025. https://t.co/KSuKxSwZI9#Prabhas@RanaDaggubati @MsAnushkaShetty @tamannaahspeaks @Shobu_ #PrasadDevineni #Baahubali #Celebrating10YearsOfBaahubali#BaahubaliTheEpicOn31stOct pic.twitter.com/EXQsQGFoZ8
— Baahubali (@BaahubaliMovie) August 26, 2025
पुब्लिकवानी स्पेशल - यहाँ पढ़ें मनोरंजन से जुडी सारी ख़बरें
कमाई के पुराने रिकॉर्ड
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने तो 1,788 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था, और यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।