अपनी ही फिल्मों से क्यों घबराती हैं करीना कपूर?
बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.
बॉलीवुड की बेबो का आज जन्मदिन है. तो आज बात बेबो की. अट्रैक्टिव, बिंदास और एक्टिंग में नंबर-1 करीना कपूर, कपूर खानदान से तालुक रखती है. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुकी बेबो अपनी एक्टिंग और सबसे ज्यादा अपनी जॉली मूड की वजह से जानी जाती हैं. "जब वी मेट" का डायलाग "मैं अपनी फेवरेट हूं" उन पर एक दम सटीक बैठता है.

वो अक्सर अपनी लव लाइफ और अपनी बातों की वजह से लाइम लाइट में रहती है. लेकिन क्या आपको पता है की वो अपनी खुद की फिल्में नहीं देखती. करीना कपूर में मीडिया को एक इंटरव्यू देने के दौरान बताया था की वो अपनी फिल्में खुद नहीं देखती और अपनी बहन करिश्मा और अपनी मां को देख कर फीडबैक मांगती है. उन्होंने बताया की वो अपनी फिल्म्स देख कर बहुत नर्वस हो जाती है और ओवर थिंक करने लगती है इसलिए वो खुद की फिल्में देखना पसंद नहीं करती. वो अपनी फिल्म्स रिलीज होने के कुछ महीनों बाद देखती है.
View this post on Instagram

करीना कपूर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरआत 2000 में आए फिल्म "रिफ्यूजी" से की थी. फिर 2001 में उनकी फिल्म "कभी खुशी कभी गम" आई जिससे उन्हें काफी पसंद किया गया और 2007 की फिल्म "जब वी मेट" उनके करियर की ऐसी फिल्म बनी जिसे आज भी पसंद किया जाता है. आज वो अपना 45वां जन्मदिन मना रहीं हैं.

Two years ago, #JaaneJaan gave us a shy dancer turned scene-stealer! ????✨#VijayVarma’s fun BTS with #KareenaKapoorKhan still makes our hearts smile. ❤️#HappyBirthdayKareenaKapoor #2YearsOfJaaneJaan #Celebs pic.twitter.com/YDZwycwp1N
— Filmfare (@filmfare) September 21, 2025

