शहडोल में फोटोकॉपी घोटाला, 2 पन्ने की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार रुपए
शहडोल के जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी का ये पूरा मामला है. यहां का एक बिल जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 2 पन्ने की फोटोकॉपी की कीमत 4000 रुपए लिखी हुई है.

पहले ऑयल पेंट घोटाला फिर ड्राई फ्रूट घोटाला और अब फोटोकॉपी घोटाला. अमूमन एक पन्ने की फोटो कापी का कितना चार्ज होता है 2 रुपए या ज्यादा से ज्यादा 3 रुपए या 10 रुपए, लेकिन शहडोल जिले की जयसिंहनगर में फोटोकॉपी बिल देखकर आप सदमे में चले जाएंगे. महज 2 पन्नों की फोटोकॉपी का बिल सैकड़ों में नहीं बल्कि हजारों में आया है.
2 पन्ने की फोटोकॉपी का बिल हजारों में
शहडोल के जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी का ये पूरा मामला है. यहां का एक बिल जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 2 पन्ने की फोटोकॉपी की कीमत 4000 रुपए लिखी हुई है. इसके बाद ये बिल अब सुर्खियों में आ गया है. इस बिल में पन्नों की जो फोटोकॉपी हुई है उसमें 2000 रुपए प्रति पन्ने की दर से फोटोकॉपी की गई है. जिसका भुगतान 4000 रुपए दिखाया गया है.
यह बिल राज फोटोकॉपी सेंटर एवं डिजिटल स्टूडियो के फर्म के नाम से बनाया गया है. यहां से कई और चीजें भी खरीदी गई हैं. जिसकी जानकारी का जिक्र बिल में किया गया है. यह बिल 12 हजार रुपए के आसपास बना है.
बिल पर सरपंच के साइन और सील
इस फोटोकॉपी के बिल पर सरपंच के साइन और सील भी लगी है. इस फोटोकॉपी बिल को लेकर सरपंच चंद्रवती सिंह का कहना है कि 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है, सचिव जिस तरह के बिल उनके पास लेकर आए और मुझसे दस्तखत कराए, मैंने कर दिए.'
कुदरी ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज कहार का कहना है कि 'अभी हाल ही में मैं यहां ज्वाइन किया हूं, ये बिल मेरे समय का नहीं है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है.'
mp का कोई जिला अगर आज भी पीछे है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि वहाँ के अधिकारी नेताओ का सबसे ज़्यादा विकास हुआ है !
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) July 5, 2025
शहडोल के हाई स्कूल में 4 लीटर पेंट की पुताई पर 1.06 लाख और 168 मजदूर-65 मिस्त्री! विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सिस्टम इस लूट को रोकने में पूरी तरह… pic.twitter.com/KJMkl2qffS
कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया
जब मामले जिले के कलेक्टर केदार सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा है कि 'हो सकता है क्वांटिटी और दर लिखने में गलती हुई है, मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
ऑयल पेंट-ड्राई फ्रूट घोटाला भी आया था सामने
बता दें कि शहडोल जिले में सरकारी कामों के बिलों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पहले एक स्कूल से सामने आया ऑयल पेंट घोटाला काफी सुर्खियों में रहा. इसके बाद ड्राई फ्रूट घोटाले का मामला भी खूब तूल पकड़ा और अब फोटोकॉपी घोटाला एक अलग ही तूल पकड़ रहा है.