बिहार चुनाव 2025: चुनावी मैदान में उतरेंगी मैथिली ठाकुर! कहा- शुरुआत करुँगी...
लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में बीजेपी नेताओं से हुई मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हुई कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं। मीडिया से बातचीत में मैथिली ने कहा कि यदि वे चुनाव लड़ेंगी तो अपने गांव और क्षेत्र से शुरुआत करना चाहेंगी।

बिहार की लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं।
यह अटकलें तब और तेज हो गईं जब हाल ही में उनकी बीजेपी नेताओं विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं। इस मुलाकात के दौरान उनके पिता भी साथ मौजूद थे।
View this post on Instagram
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा:
“वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज के दौरान जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे, उन्हीं में से एक परिवार की सुप्रसिद्ध बिटिया मैथिली ठाकुर जी अब बदलते बिहार को देखकर फिर से राज्य में लौटना चाहती हैं। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे बिहार की जनता के लिए अपना योगदान दें। बिहार की जनता उनसे अपेक्षा रखती है।”
जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। ????✨
— Maithili Thakur (@maithilithakur) October 5, 2025
श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी ???? https://t.co/o6PBAVJaEJ
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक अटकलों को और बल मिला कि मैथिली ठाकुर जल्द ही सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं।
मैथिली ठाकुर ने क्या कहा?
मैथिली ठाकुर ने भी एक्स पर इस मुलाकात को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा: “जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मुलाकात सम्मानजनक और प्रेरणादायक रही।”
VIDEO | "I would like to contest from my home constituency... my village if given poll ticket. I have a special connect from that place," says Bihar folk singer Maithili Thakur (@maithilithakur).#BiharElections2025 #BiharElectionWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/9CUDGRgjum
इसके बाद, एक मीडिया बातचीत में मैथिली ने कहा:
“मेरी मुलाकात जरूर हुई थी लेकिन अभी सब बातें पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। अगर भविष्य में मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिला, तो मैं अपने गांव और अपने क्षेत्र से ही शुरुआत करना चाहूंगी।”