‘जी ले जरा’ की कास्ट पर फरहान ने दिया बड़ा अपडेट! प्रियंका, कैटरीना पर..

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को लेकर अनाउंस की गई इस फिल्म को लेकर फरहान ने साफ किया है कि फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि फिलहाल होल्ड पर है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि अब फिल्म की कास्ट बदल सकती है।

‘जी ले जरा’ की कास्ट पर फरहान ने दिया बड़ा अपडेट! प्रियंका, कैटरीना पर..

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने साल 2021 में जब 'जी ले जरा' फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, तो फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को लीड रोल में दिखाने की बात कही गई थी। लेकिन इसके बाद से फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट नहीं आया, और इसे लेकर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं कि फिल्म को बंद कर दिया गया है।


फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल Our Stupid Reactions को दिए इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने बताया कि 'जी ले जरा' को बंद नहीं किया गया है, लेकिन फिलहाल उसे "बैक बर्नर" पर रखा गया है।

उनके शब्दों में- "मैं नहीं कहूंगा कि फिल्म बंद हो गई है। मैं बस इतना कहूंगा कि अभी के लिए इसे होल्ड पर रखा गया है। ये एक बहुत ही बेहतरीन स्क्रिप्ट है और इस पर काफी काम पहले से ही हो चुका है। ये फिल्म जरूर बनेगी, लेकिन कब बनेगी, ये फिलहाल कहना मुश्किल है।"

हो सकता है कास्ट में बदलाव

फरहान ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए लोकेशन स्काउटिंग पूरी कर ली है और म्यूजिक भी रिकॉर्ड हो चुका है। लेकिन उन्होंने यह भी इशारा किया कि अब फिल्म की कास्ट में बदलाव हो सकता है।
उनका कहना था: "कास्ट को लेकर अब मैं कुछ नहीं कह सकता, ये कब और कैसे फाइनल होगी, ये वक्त ही बताएगा। लेकिन फिल्म जरूर बनेगी।"


"कास्ट को लेकर अब मैं कुछ नहीं कह सकता, ये कब और कैसे फाइनल होगी, ये वक्त ही बताएगा। लेकिन फिल्म जरूर बनेगी।"

 यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari teaser: मजेदार टीजर हुआ लॉन्च, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'जी ले ज़रा' का सफर

फरहान अख्तर ने इस फिल्म की घोषणा अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू 'दिल चाहता है' की 20वीं एनिवर्सरी पर की थी। ‘जी ले जरा’ एक रोड ट्रिप बेस्ड बडी फिल्म है और यह फरहान की डायरेक्टोरियल वापसी मानी जा रही थी। लेकिन 2023 में फरहान ने एक और फिल्म 'डॉन 3' की भी घोषणा कर दी, जिसमें लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आएंगे।

 यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फरहान की अगली फिल्म: '120 बहादुर'

फरहान अख्तर अब अपनी अगली फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जिसमें 120 भारतीय जवानों ने हजारों दुश्मन सैनिकों का डटकर सामना किया था।

फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और इसमें राशी खन्ना, विवियन भटेना और ईजा खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।