सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद  पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री
google

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद  पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की नेपाल की प्रधानमंत्री बनी. नेपाल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाया गया है. सरकार में एक भी  Gen-Z नेता शामिल नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो वो सरकार में न रह कर भी बाहर से सरकार का कामकाज देखेंगे। 

13 सितम्बर को नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में सुशीला कार्की को शपथ दिलाई। 5 सितम्बर को सोशल मीडिया बैन होने के बाद 2 दिन के अंदर ही Gen-Z प्रोटेस्ट ने संसद भंग कर दी, प्रधानमंत्री को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया और कई नेताओं को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद देश में वापस से सोशल मीडिया अनबैन कर दिया गया.