वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा 31 पहुंचा, कई लोग लापता
जम्मू के वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं और यात्रा सहित ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप कर दी गई हैं।

जम्मू के वैष्णो देवी धाम में हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 31 हो गई हैं। वहीं 23 लोग घायल है और कई लोग अभी लापता हैं। प्रशासन का कहना है की मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 26 अगस्त को दोपहर 3 बजे अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास ये हादसा हुआ था। मंगलवार को 24 घंटे से भी काम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिसकी वजह से जम्मू के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई।
पहाड़ी इलाका होने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ गिरने से ज्यादा नुकसान हुआ. लैंडस्लाइड के दौरान अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लग गए जिससे यात्री इधर उधर भागने लगने। और कुछ ही देर बाद सब मलबे में बदल गया. अब तक करीब 3500 से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय स्वयंसेवक और भारतीय सेना जुटी हुई है, जो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
Rescue and Relief Operations in Ardhkuwari, Katra, Jammu region
— ????????CRPF???????? (@crpfindia) August 26, 2025
Due to continuous heavy rain in Katra and nearby area today, landslides near Ardhkuwari injured several pilgrims. 6 Bn #CRPF's troopers swiftly launched rescue ops, safely evacuating the injured to CHC Katra. The… pic.twitter.com/eD3rKpsdMx
चेनाब, बसंतर और अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है और ई-कार सेवाएं बंद होने के चलते कई श्रद्धालु कटरा में ही फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राजमार्ग भी बंद हैं। रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।
Heavy rainfall in Jammu triggers severe flooding, landslides, and road closures.
— VAISHNAV ???????? (@VaishnavSharan7) August 26, 2025
Jammu-Srinagar highway shut, rivers like Tawi, Ujh, and Ravi overflow.
5 casualties reported, normal life disrupted. Authorities on high alert, schools closed, rescue ops ongoing. #jammufloods pic.twitter.com/vpGUk5Sixt
इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू, रियासी, डोडा सहित कई इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की है।
During the monsoon season, as beautiful as the mountains may appear, they are equally dangerous.
— Ashish Pandey (@AshishPandeyH) August 27, 2025
???? A very tragic incident has come from Jammu – a landslide on the Vaishno Devi route claimed the lives of more than 30 devotees.
They had set out for the holy darshan of Mata, but… pic.twitter.com/9KRazzU6dv