गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
गोवा से इंदौर आ रही एक फ्लाइट को तकनीकी समस्या के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं.
इंडिगों कंपनी की उड़ान गोवा से इंदौर ही आ रही थी. शाम को 4.55 को इंदौर पहुंचना था, लेकिन यह उड़ान जैसे ही लैंडिंग मोड में आई, पायलट को कैरिज वार्निंग का अलार्म मिला.

यानी की पहियों में तकनीक खराबी का संकेत मिला. पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर एमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
इसके बाद एमरजेंसी लैडिंग के सभी उपाय कर उड़ान को सुरक्षित उतारा गया. विमान कंपनी के इंजिनीयर इसमें सुधार कर रहे हैं, इसके बाद विमान रायपुर के लिए रवाना होगा.
Kritika Mishra 
