रीवा में किसानों को जल्द मिलेगी खाद, उप मुख्यमंत्री ने दिए वितरण तेज करने के निर्देश
रीवा जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दो रैक खाद शीघ्र पहुंचेंगी, जिनका वितरण डबल लॉक केंद्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उपलब्ध खाद के वितरण की सुचारू व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि खाद की दो रैक कल तक प्राप्त हो जायेंगी जिन्हें डबल लाक केन्द्रों व सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवस्थित ढंग से वितरण करायें साथ ही अभी डबल लाक केन्द्रों व सहकारी समितियों में उपलब्ध यूरिया का भी वितरण सुचारू ढंग से किया जाय ताकि किसानों को परेशानी न हो और वह सुगमता से खाद प्राप्त कर सकें।
आज रीवा में खाद वितरण व्यवस्था व रिंग रोड निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा बेला–सिलपरा रिंग रोड के शेष कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किए जाएँ। pic.twitter.com/CIvnC3IS73
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) September 11, 2025
बैठक में बताया गया कि जिले के चार डबल लाक केन्द्रों गुढ़, उमरी, जवा व चाकघाट में वितरण प्रारंभ है। साथ ही आठ सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी किसानों को खाद वितरित की जा रही है। मनगवां व सेमरिया के इफको ई बाजार केन्द्रों में भी उपलब्ध खाद का किसान क्रय कर रहे हैं।
आगामी दिनों में प्राप्त होने वाली खाद व उपलब्ध खाद के लिये किसानों को टोकन वितरित कर वितरण किया जा रहा है। प्राप्त होने वाली यूरिया निजी विक्रेताओं को भी उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वह भी विक्रय करें और किसान सुविधानुसार यूरिया प्राप्त कर सकें।
बैठक में पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।