J&K के कठुआ में 3 जगह बादल फटा, कुल्लू में भी 7 की मौत, देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह (17 अगस्त) बादल फटा है. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की ये बीते 3 दिन में दूसरी घटना है. आज कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में 3 जगह बादल फटा.

J&K के कठुआ में 3 जगह बादल फटा, कुल्लू में भी 7 की मौत, देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
google

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह (17 अगस्त) बादल फटा है. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की ये बीते 3 दिन में दूसरी घटना है. आज कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में 3 जगह बादल फटा.

                                        google

7 लोगों की मौत

जोद घाटी इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. जोद के अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुआ. 14 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चसोटी में भी ऐसी ही घटना हुई थी.                                    

कठुआ में लैंडस्लाइड

कठुआ लैंडस्लाइड में 2 से 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. 6 लोगों के फंसे होने की सूचना है. जांगलोट समेत नेशनल हाईवे पर कई जगह पर सड़क को नुकसान पहुंचा है. रेलवे ट्रैक भी बाधित है.

                                        google

जम्मू-कश्मीर भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 17-19 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है. 11 जिलों जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की भी चेतावनी है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में तबाही

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश में तबाही नहीं थम रही. आज सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के टकोली में बादल फटा. कुल्लू के पनारसा, नगवाई में भी फ्लैश फ्लड के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा है. कुल्लू-मंडी के अलग-अलग इलाकों में 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है. कई घरों में अंदर मलबा भर गया है. 

                                        google

महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई शहर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के अलावा कोंकण और गोवा में अचानक बाढ़ आने की संभावना है.

MP के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में भी बाढ़ के हालात हैं. बड़वानी के राजपुर में नदी-नाले उफान पर हैं. मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 17 अगस्त यानि रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. और इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है. भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार यानि 17 अगस्त को इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी देखने को मिलेगी.