गणेश चतुर्थी की धूम: बॉलीवुड में बप्पा का हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के मूर्ति केंद्र में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स की भीड़ उमड़ पड़ी। सेलेब्स ने अपने घरों में बप्पा का भव्य स्वागत किया

गणेश चतुर्थी की धूम: बॉलीवुड में बप्पा का हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। हर साल सितारे पूरे उत्साह और आस्था के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं। इस साल भी सितारों ने परंपरा को निभाते हुए गणपति उत्सव की शुरुआत बेहद धूमधाम से की।

गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले, मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मूर्ति केंद्र में कई बड़े सितारे बप्पा की मूर्ति लेने पहुंचे। हर कोई पूरे जोश, श्रद्धा और खुशी के साथ अपने-अपने घरों के लिए गणेश प्रतिमा लेकर रवाना हुआ। 


सोनू सूद सबसे पहले भारी उत्साह के साथ बप्पा की प्रतिमा लेने पहुंचे और धूमधाम से उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का वीडियो लीक होने पर जताई नाराज़गी

कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ पहुंचीं। उन्होंने मूर्ति लेने से पहले आरती की और फिर हँसी-खुशी अपने घर बप्पा को लेकर गईं।


इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ गया है। अनन्या ने अपने घर में गणेश जी की खूबसूरत स्थापना की और सोशल मीडिया पर इसकी मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में अनन्या पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं

यह भी पढ़ें- गणेश स्थापना: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जरूरी सामग्री

वहीं अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा की आरती की और फिर उन्हें आदरपूर्वक घर ले गईं।


इस पावन मौके पर बिपाशा बासु ने भी एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बेटी देवी अपने हाथों से क्ले से गणेश प्रतिमा बनाती नजर आ रही है। वीडियो में बिपाशा उन्हें सिखा रही थीं कि बप्पा कैसे बनाए जाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)


गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस साल अंबानी परिवार ने भी पूरे पारंपरिक अंदाज़ में बप्पा का स्वागत किया। अनंत अंबानी ने गणेश जी की प्रतिमा को अपने घर लाकर विधिपूर्वक स्थापना की।


इस पावन पर्व पर जहां पूरा बॉलीवुड और टीवी जगत बप्पा के स्वागत में जुटा नजर आया, वहीं मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा भी बप्पा की मूर्ति खरीदते हुए स्पॉट की गईं।