पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़, हिमाचल में 366 लोगों की मौत, MP के कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा

देश कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बुरे हालात हैं. पंजाब के सभी 23 जिले अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट नहीं है.

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़, हिमाचल में 366 लोगों की मौत, MP के कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा
google
देश कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बुरे हालात हैं. पंजाब के सभी 23 जिले अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन लुधियाना का ससराली बांध टूटने का खतरा बना हुआ है, जो सतलुज नदी पर बने हैं. इस पर बनाया रिंग बांध भी कटने लगा है.
हिमाचल में 366 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन बारिश-बाढ़, लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाओं में 366 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार को 4 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है. शिमला में 116% और कुल्लू में 113% बारिश हुई, जो सामान्य से दोगुनी है.

उत्तरकाशी में बादल फटा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव में शनिवार शाम को बादल फट गया. बाजार और कई घरों में पानी-मलबा घुस गया है. सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां भी बह गईं. 

वृंदावन परिक्रमा मार्ग डूबा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी शहर से 1 किमी दूर तक पहुंच गई है. घाट किनारे के आश्रमों में 5 फीट तक पानी भरा है. वृंदावन परिक्रमा मार्ग पानी में डूबा हुआ है. 

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 सितंबर यानि रविवार को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट, गोवा में ऑरेंज और MP-बिहार समेत 20 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है.

MP में बारिश का कोटा पूरा
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन हल्की बारिश का अनुमान है. स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कमजोर होने से रविवार को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में रिमझिम पानी ही बरसेगा.