IPL से रिटायर हुए मैक्सवेल. सोशल मीडिया में किया भावुक पोस्ट
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन IPL से हटने का फैसला किया है. कई शानदार सीजन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इस ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे
IPL 2026 में कई फैंस का दिल टूटने वाला है क्योंकि उनके चहेते प्लेयर इसबार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. ये फेबरिस्त लंबी होने वाली है. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis), आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बाद अब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी इस सीजन IPL से हटने का फैसला किया है. कई शानदार सीजन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इस ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. कई लोगों का मानना है कि यह 37 साल के मैक्सवेल के IPL करियर का अंत है. इसकी वजह से उनका इंजर्ड रहना. 2019 के बाद यह पहली बार होगा, जब मैक्सवेल IPL का हिस्सा नहीं होंगे.
मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
हालांकि, मैक्सवेल ने IPL ऑक्शन से हटने की असली वजह भी बताई है. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, IPL में कई यादगार सीजन के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बड़ा फैसला है. इस लीग ने मुझे जितना कुछ सिखाया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.
उन्होंने आगे लिखा,
IPL ने मुझे बतौर प्लेयर और इंसान, दोनों रूप में निखारा. मुझे विश्वस्तरीय टीमों और खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे शानदार फ्रेंचाइजीज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. पैशनेट भारतीय फैन्स के सामने प्रदर्शन करना, मेरे करियर का खास हिस्सा रहा. भारत की एनर्जी, यादें और चुनौतियां हमेशा मेरे साथ रहेंगी. सभी समर्थकों का धन्यवाद. उम्मीद है कि जल्द ही मैं आपसे फिर मिलूंगा.
View this post on Instagram
मैक्सवेल का आईपीएल करियर
141 IPL मुकाबलों में मैक्सवेल ने 23.88 के औसत से 2819 रन बनाए. उन्होंने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीता. इसके बाद, 2014 से 2017 के बीच पंजाब किंग्स के साथ उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. 2021 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बड़ी डील मिली. बेंगलुरु में आकर मैक्सवेल ने अपनी क्षमता के अनुरूप खेल दिखाया. पहले तीन सालों में 513, 301 और 400 रन बनाए.
IPL की टीमें अक्सर मैक्सवेल को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती रहीं. उनका सबसे बड़ा ऑक्शन प्राइस 2021 में रहा. RCB ने उन पर 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए. उस सीजन में उन्होंने महंगे कॉन्ट्रैक्ट का शायद सबसे अच्छा रिटर्न देते हुए 15 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए. लेकिन, कुछ मौकों को छोड़ दें तो मैक्सवेल अक्सर अपनी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.
साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ में खरीदा. लेकिन, उस सीजन वो 12 मैचों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए. 2024 का सीजन भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बेहद खराब रहा. उन्होंने नौ पारियों में महज 52 रन बनाए और इसके बाद RCB ने सीजन खत्म होने पर उन्हें रिलीज कर दिया. IPL 2025 में वो फिर पंजाब किंग्स से खेले. लेकिन, यहां भी वो 7 मैचों में महज 48 रन बना सके. हालांकि, उन्होंने बॉलिंग में 4 विकेट चटकाए.
shivendra 
