बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने की अपील की। सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने कहा ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा, इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है।

बिहार का बच्चा रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया और NDA उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने की अपील की। सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने कहा ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा, इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है। इस दौरान पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया, पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका दिया है। आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज वालों के प्रचार के गाने आपने सुने हैं, छोटे बच्चे मंच से कह रहे हैं, हमें रंगदार बनना है, क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर- इंजीनियर बनना चाहिए। पीएम ने कहा कि हम बच्चों के हाथों में लैपटॉप दे रहे हैं, लेकिन राजद वाले कट्टा और दुनाली दे रहे हैं।

मोदी ने कहा कि, 'विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं।' 'इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया। इन लोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है।' 'जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता, ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।

पीएम का राहुल गांधी पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि बिहार मछली दूसरे राज्यों को भेज रहा है। बड़े-बड़े लोग भी बिहार की मछलियां देखने आ रहे हैं। तालाब में डुबकियां लगा रहे हैं। बिहार चुनाव में डूबने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि सीतामढ़ी में चुनावी सभा से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। ये ट्रेनें वाराणसी से खजुराहो, फिरोजपुर से दिल्ली, एर्नाकुलम से बेंगलुरु और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेगी। इसके पहले भी वाराणसी को चार वंदे भारत ट्रेनें मिली थीं और अब वाराणसी में कुल आठ वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं।