मऊगंज पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, 241 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज देवतालाब दौरे पर बहुती जलप्रपात का निरीक्षण करेंगे और शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

मऊगंज पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, 241 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
google

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले को 241.33 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। साथ ही, 1.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुलिस आवास एवं अधोसंरचना से जुड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने 133.98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़कों, 50.37 करोड़ की लागत वाले दो भवनों, और 1 करोड़ रुपए से बनने वाले पशुपालन विभाग के कार्यालय व पॉली क्लीनिक भवन का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सीएम ने यह भी घोषणा की कि दीपावली के बाद लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देवतालाब पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किये और रुद्राभिषेक भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 7 सितम्बर को मऊगंज जिले के देवतालाब के दौरे पर रहेंगे। वे बहुती जलप्रपात का अवलोकन करने के बाद शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देवतालाब स्टेडियम में आयोजित समारोह में 241.33 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

देवतालाब शिवमंदिर जाएंगे मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.35 बजे बहुती जलप्रपात के पास हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। परंपरागत लोकगीत और नृत्यों से उनका स्वागत किया जाएगा।सबसे पहले वो बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे देवतालाब पहुंचकर शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आ रहे है। 

जिसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब में कन्या पूजन करेंगे। कार्यक्रम में विधायक गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र, मंत्री लखन पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 241 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले है, जिसमें मऊगंज जिले का नया जिला कार्यालय भवन भी शामिल है। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ बांटेंगे और फिर रीवा के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़े:- कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, बदमाशों ने ऑफिस में मचाई तोड़फोड़