रीवा: डिलेवरी के दौरान महिला की मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

रीवा: डिलेवरी के दौरान महिला की मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा

रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल के गायनी वार्ड में आज बड़ा बवाल हो गया। सविता साहू नाम की महिला की हालत ऑपरेशन के बाद अचानक बहुत बिगड़ गई। घरवालों का कहना है कि डॉक्टरों ने गलत तरीके से ऑपरेशन किया, जिससे ज्यादा खून बह गया और महिला की मौत हो गई।

जबकि डॉक्टरों का कहना है कि महिला अभी जिंदा है और उसकी हालत खराब होने की वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

परिजनों के मुताबिक सविता को कल अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज सुबह डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा और यह भी बताया कि मां या बच्चे में से किसी एक को ही बचाया जा सकता है। घरवालों ने कहा कि मां को बचाया जाए।

ऑपरेशन के दौरान बच्चा मृत पैदा हुआ। इसके बाद सविता की स्थिति और खराब होने लगी और उसके शरीर से बहुत खून बहने लगा। डॉक्टरों ने बाहर से खून लाने के लिए कहा, जिसके लिए घरवालों ने करीब 30,000 रुपये खर्च करके ब्लड लाया।

इलाज में लापरवाही की- परिजन 

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों से बड़ी लापरवाही हुई, दवाई भी सही से नहीं दी गई और कई कागजों पर बिना बताए साइन करवा लिए गए। उनका यह भी कहना है कि डॉक्टर पहले बच्चेदानी निकालने की बात कर रहे थे। परिवार का कहना है कि अस्पताल आने से पहले सविता बिल्कुल ठीक थी, हंस-बोल रही थी।

हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के गार्ड और परिजनों के बीच झड़प भी हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह पूरी घटना अमहिया थाना क्षेत्र की है।

अस्पताल प्रबंधन ने दी समझाइश 

बता दें की काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। बाद में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन सुनील अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया, मरीज से मिलने दिया और बताया कि इलाज लगातार चल रहा है।