कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, बदमाशों ने ऑफिस में मचाई तोड़फोड़
इंदौर में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के घर और ऑफिस में देर रात नकाबपोश चोरों ने डकैती की कोशिश की। बदमाशों ने बिजली काटकर ऑफिस के लॉकर और दराज तोड़े।

इंदौर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर और ऑफिस में देर रात डकैती की कोशिश हुई। नकाबपोश बदमाशों की संख्या पांच से अधिक बताई जा रही है, जो करीब ढाई घंटे तक इलाके में घूमते रहे। बदमाश जीतू पटवारी के ऑफिस में घुसे और वहां की बिजली काट दी, इसके बाद ऑफिस के लॉकर और दराज तोड़ डाले। उन्होंने मोबाइल समेत अन्य सामान भी देखा, लेकिन कुछ उठाया नहीं। इसके अलावा बदमाश इलाके के तीन और घरों में भी घुसे, हालांकि उन घरों से क्या सामान ले जाया गया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।