जब लता ने बाथरूम में गाया था 'मुगल-ए -आजम' का ये अमर गाना
1960 में आई 'मुगल-ए-आज़म' के गाने 'प्यार किया तो डरना क्या' को लता मंगेशकर ने बाथरूम में रिकॉर्ड किया था ताकि गूंज मिल सके। इस गाने के लिए 15 लाख की लागत से दो साल में शीशमहल का सेट बना। यह गाना आज भी बॉलीवुड का एक अमर गीत माना जाता है।
5 अगस्त 1960 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘मुगल-ए-आज़म’ ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया। के. आसिफ की इस फिल्म ने न सिर्फ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अपने शानदार सेट, दमदार एक्टिंग और सुंदर गानों से लोगों का दिल भी जीत लिया।
फिल्म का सबसे मशहूर गाना ‘प्यार किया तो डरना क्या’ आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को रिकॉर्ड करने और शूट करने में बहुत मेहनत और खास तरीके अपनाए गए थे?

बाथरूम में हुई थी गाने की रिकॉर्डिंग?
इस गाने को गाया था लता मंगेशकर ने, संगीत दिया था नौशाद ने और लिखा था शकील बदायुनी ने। गाने की आवाज़ में गूंज (echo) लाने के लिए उस समय कोई मशीन या तकनीक नहीं थी। इसलिए लता मंगेशकर ने इस गाने की रिकॉर्डिंग बाथरूम में की, क्योंकि वहां आवाज़ में खुद-ब-खुद गूंज आ जाती थी।
यह भी पढ़ें- रणबीर, यश और साई पल्लवी ने 'रामायण' के लिए कितनी फीस ली? जानिए पूरी डिटेल
गाने को परफेक्ट बनाने के लिए 105 बार बदलाव किए गए थे। तभी ये गाना इतना खास बन पाया।

दो साल में बना गाने का सेट
‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाने के लिए मुंबई के मोहन स्टूडियो में एक शानदार शीशमहल बनाया गया था। इस सेट को बनाने में दो साल लगे और इसकी लागत थी करीब 15 लाख रुपये – जो उस जमाने में बहुत बड़ी रकम थी।
गाने में मधुबाला जब डांस करती हैं तो हर शीशे में उनका अक्स (प्रतिबिंब) दिखता है। इस सीन को शूट करना बहुत मुश्किल था क्योंकि जैसे ही कैमरे की लाइट शीशों पर पड़ती, वो चमकने लगते और शूटिंग बिगड़ जाती।
यह भी पढ़ें- गोविंदा- सुनीता नहीं लेंगे तलाक, मैनेजर ने खबरों को बताया निराधार
इस परेशानी को कैमरामैन आर.डी. माथुर ने समझदारी से हल किया। उन्होंने ऐसा एंगल ढूंढा जहां से लाइट का रिफ्लेक्शन कैमरे में न आए। इसके बाद ही उस सीन की शूटिंग हो पाई।
मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की शानदार एक्टिंग
इस गाने में मधुबाला ने ‘अनारकली’ के रोल में बहुत ही खूबसूरत और आत्मविश्वासी अभिनय किया। वहीं पृथ्वीराज कपूर, जो 'अकबर' के किरदार में थे, उन्होंने अपने तेवर और डायलॉग से सीन को और दमदार बना दिया।
आज भी उतना ही खास
‘प्यार किया तो डरना क्या’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भारतीय फिल्मों की पहचान बन गया है। 65 साल बाद भी यह गाना उतना ही प्यारा और यादगार है।
Saba Rasool 
