जन सुराज की पहली उम्मीदवार सूची जारी!
करगहर विधानसभा सीट के लिए भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट मिला है.

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार चुनाव के लिए पहली सूची जारी की है, जिसमें रोहतास की करगहर सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया गया है।
बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, और अब पार्टियां कैंडिडेट्स के लिस्ट जारी करने की तयारी में है. इसी बीच बिहार की प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
पार्टी ने रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट के लिए भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है. बता दें की इस सीट से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी.
इस लिस्ट में फिलहाल 9 कैंडिडेट्स का नाम शामिल है. जिनमें गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट के लिए प्रीति किन्नर को टिकट मिला है. दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम को टिकट दिया गया है.
पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में कुम्हार, शेरघाटी और मांझी विधानसभा सीटों से भी उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. कुम्हार सीट से केसी सिन्हा, शेरघाटी से पवन किशोर और मांझी से वाईवी गिरि को टिकट दिया गया है.