CM से अजय सिंह की अपील, श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा में रोकटोक बंद हो

रीवा में स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना पर पुलिस विभाग द्वारा आपत्ति जताए जाने और कार्य रुकवाए जाने को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे विन्ध्य की जनता का अपमान और द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें, ताकि 17 सितंबर, को प्रतिमा का अनावरण हो सके।

CM से अजय सिंह की अपील, श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा में रोकटोक बंद हो

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने रीवा में स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना में आ रही बाधाओं को दुर्भावनापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक नेता की प्रतिमा नहीं, बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र की भावनाओं का सम्मान है।

अजय सिंह ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि श्रीनिवास तिवारी जी की प्रतिमा उनके जन्मदिन 17 सितंबर को ही अनावरण के लिए तैयार हो सके।

पुलिस विभाग पर लगाया अड़ंगा लगाने का आरोप

अजय सिंह ने बताया कि 31 मार्च 2018 को नगर निगम रीवा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एसएएफ चौराहे पर प्रतिमा स्थापना की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद 2022 में टेंडर और 2023 में कार्यादेश जारी हुआ। विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और MPRDC ने अनुमति दे दी, लेकिन केवल पुलिस विभाग ने अब तक NOC  नहीं दी, जिससे कार्य रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना पर बवाल, नगर निगम और पुलिस आमने-सामने

"राजनीतिक द्वेष का परिणाम है ये रोक"

उन्होंने कहा कि यह द्वेषपूर्ण कार्रवाई है, जो विंध्य की जनता का अपमान है। अजय सिंह ने सवाल उठाया कि जब जमीन मध्यप्रदेश शासन की ही है, तो विभागीय आपसी टकराव में जनभावनाओं को क्यों कुचला जा रहा है?

यह भी पढ़ें- जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा, फाइलें दबाकर करते हैं सौदेबाजी

जन्मदिन पर ही अनावरण की मांग

अजय सिंह ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी जी विंध्य के सम्मान और आवाज थे। उनकी प्रतिमा उनके जन्म दिवस पर ही अनावरण होना चाहिए, वरना यह पूरे क्षेत्र की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा।