रीवा में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर टीम की मदद से पकड़ा गया

रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 21 जुलाई को पीड़िता के घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64, 333 बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रीवा में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर टीम की मदद से पकड़ा गया

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार की सामने आई थी।

पीडि़ता ने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 जुलाई को दोपहर करीब 03.30 बजे वह घर में अकेली थी तभी उसके भाई का दोस्त आरोपी मुस्ताक खान निवासी रौसर उसके घर पहुंचा और अकेले पन का फायदा उठाकर उसके साथ  जबरन दुष्कर्म किया।

पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 64,333 बी.एन.एस. 3/4 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद उसके लोके शन रेलवे स्टेशन की तरफ मिली। बताया गया कि आरोपी फरार होने की तैयारी में था।

पुसिल ने साइबर टीम की मदद से अरोपी को उद्योग विहार तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।