Free health camp : बराव गांव में 11 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

श्री रामानुज जन कल्याण समिति द्वारा मऊगंज के ग्राम बराव स्थित गणेशन मंदिर परिसर में 11 मई (रविवार) को वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण सहित विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी।

Free health camp : बराव गांव में 11 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
image source : Google

 रीवा. श्री रामानुज जन कल्याण समिति द्वारा मऊगंज के ग्राम बराव स्थित गणेशन मंदिर परिसर में 11 मई (रविवार) को वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण सहित विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी।

निःशुल्क दवा वितरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श

स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, बाल्य एवं शिशु रोग, स्त्री रोग, आँख-कान-गला, मधुमेह, बीपी जैसे रोगों की जांच, निःशुल्क दवा वितरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। शिविर के आयोजक विजय मिश्रा एवं अरविंद मिश्रा ने कहा कि -जीवन का सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है, और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।