मानसून सत्र, Day 9: टैरिफ मुद्दे पर जवाब दें PM, प्रियंका बोलीं मोदी के दोस्त ने बदले में क्या दिया

संसद के मानसून सत्र में हंगामे के लिए एक और मुद्दा जुड़ गया है. सत्र के 9वें दिन संसद में अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. इसके अलावा बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मामले पर भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी है.

मानसून सत्र, Day 9: टैरिफ मुद्दे पर जवाब दें PM, प्रियंका बोलीं मोदी के दोस्त ने बदले में क्या दिया
मानसून सत्र, Day 9

संसद के मानसून सत्र में हंगामे के लिए एक और मुद्दा जुड़ गया है. सत्र के 9वें दिन संसद में अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. इसके अलावा बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मामले पर भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 30 जुलाई को भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है. प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है.

इसके पहले प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने संसद में बिहार मतदाताओं से जुड़े स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) पर विरोध प्रदर्शन किया. INDIA ब्लॉक के नेताओं ने 31 जुलाई को राज्यसभा में विपक्ष के नेता (LoP) ऑफिस में बैठक की. 

डोनाल्ड ट्रम्प के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा, पिछले 11 सालों से ये सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती करती रही और आज हमें ये दिन देखने पड़ रहे हैं. ये शुरूआत है बुरे दिनों की. इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए. अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार मिलेगा. अगर इस तरह की रुकावट होगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?